16 श्रृंगार - गजरा (Gajra) 16 श्रृंगार में गजरा भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रखता है शादी हो या कोई भी मांगलिक कार्यक्रम बालों में गजरा लगाने से एक अलग ही निखार आता है गजरे को सुहाग की निशानी माना जाता है आइये जानते है 16 श्रृंगार में गजरे का महत्व - Importance of Gajra in 16 Shringar
16 श्रृंगार में गजरे का महत्व - Importance of Gajra in 16 Shringar
यह भी पढ़े -
शादियों में गजरे की महक दुल्हन की सुन्दरता है चार चाँद लगा देती है वैसे तो श्रृंगार में फूलों का प्रयोग सदियों से किया जाता है पुराने समय में ऋषि मुनियों की पत्नीयां फूलो से ही अपना श्रृंगार किया करती थी लेकिन आज कल के दौर में अब सिर्फ बालों में फूलों का गजरा लगाने की प्रथा है ऐसा माना जाता है की गजरा लगाने से मां लक्ष्मी घर में निवास करती हैं और वह घर को छोड़ कर कभी नहीं जाएंगी
ऐसी मान्यता है कि फूल शक्ति का प्रतीक होते है इसलिये इससे काली देवी और अन्य देवीयों की पूजा में प्रयोग किया जाता है बालों में गजरा लगाने से परिवार में ख़ुशी और समृद्धि आती है वैसे तो गजरा सभी प्रान्तों की स्त्रियां लगाती है लेकिन खासतौर पर गजरे की प्रथा दक्षिण भारत में है वहां प्रत्येक लड़की तथा स्त्री बालों में एक फूल या या फूलों का गजरा लगाए रहती है रंग बिरंगे फूल बालों को देखने में खूबसूरत ही नहीं बल्कि हर फूल की अपनी अगल-अलग परिभाषा होती है हर फूल किसी ना किसी गुण से जुड़ा होता है चाहे वह चमेली, गुलाबी, गुलदाउदी या गुलाब आदि फूलों की इस सब में कोई ना कोई राज छुपा होता है इनकी खुबसूरती स्त्रियों को और भी सुन्दर बनती है
ऐसी मान्यता है कि फूल शक्ति का प्रतीक होते है इसलिये इससे काली देवी और अन्य देवीयों की पूजा में प्रयोग किया जाता है बालों में गजरा लगाने से परिवार में ख़ुशी और समृद्धि आती है वैसे तो गजरा सभी प्रान्तों की स्त्रियां लगाती है लेकिन खासतौर पर गजरे की प्रथा दक्षिण भारत में है वहां प्रत्येक लड़की तथा स्त्री बालों में एक फूल या या फूलों का गजरा लगाए रहती है रंग बिरंगे फूल बालों को देखने में खूबसूरत ही नहीं बल्कि हर फूल की अपनी अगल-अलग परिभाषा होती है हर फूल किसी ना किसी गुण से जुड़ा होता है चाहे वह चमेली, गुलाबी, गुलदाउदी या गुलाब आदि फूलों की इस सब में कोई ना कोई राज छुपा होता है इनकी खुबसूरती स्त्रियों को और भी सुन्दर बनती है
Tag - Reasons why women wear Gajra, Gajra Hairstyles for all Occasions, gajra for hair