बन्ने के गीत -बन्ने की शादी - Banne Ke Geet -Banne Ki Shaadi
बन्ने की शादी होगी, नजारा हम भी देखेंगे
बन्ने के सीस का सेहरा, वो लड़ियो से उलझता है,
उलझने वाली लड़ियों का नजारा हम भी देखेंगे
बन्ने की शादी.....
बन्ने के अंग की शर्ट वो टाइयों से उलझती है,
उलझने वाली टाइयों का नजारा हम भी देखेंगे
बन्ने की शादी.....
बन्ने के गल का डोरा वो टिकड़े से उलझता है,
उलझने वाले टिकड़े का नजारा हम भी देखेंगे
बन्ने की शादी......
बन्ने के संग की जोड़ी बन्नी वो जोड़ी से उलझती है,
उलझने वाली जोड़ी का नजारा हम भी देखेंगे
बन्ने की शादी होगी, नजारा हम भी देखेंगे
Tag-बन्ने के गीत -बन्ने की शादी - Banne Ke Geet -Banne Ki Shaadi