बन्ने के गीत - शादी का दिन है आया - Banne Ke Geet - Shadi Ka Din hai Aaya
शादी का दिन है आया, बन्ने ने घर सजवाया
बन्नी ने ले ली मेरी जान, हाय मैं तुझपे कुर्बान
बन्नी ने ख़त लिख भेजा, दादा को साथ लाना,
दादा को साथ लाना, दादी को टाल आना।
शादी में हलचल होगी, हलचल में लोग होंगे
खर्चा बढ़ेगा मेरी जान, हाय मैं तुझपे कुर्बान
शादी का दिन है...........
बन्नी ने ख़त लिख भेजा, ताऊ को साथ लाना,
ताऊ को साथ लाना, ताई को टाल आना
बन्नी ने ख़त लिख भेजा, चाचा को साथ लाना,
चाचा को साथ लाना, चाची को टाल आना।
शादी में हलचल होगी, हलचल में लोग होंगे
खर्चा बढ़ेगा मेरी जान, हाय मैं तुझपे कुर्बान।।
शादी का दिन है...........
बन्नी ने ख़त लिख भेजा, पापा को साथ लाना
पापा को साथ लाना, अम्मा को टाल आना
बन्नी ने ख़त लिख भेजा, भैया को साथ लाना
भैया को साथ लाना, भाभी को छोड़ आना।
शादी में हलचल होगी, हलचल में लोग होंगे
खर्चा बढ़ेगा मेरी जान, हाय मैं तुझपे कुर्बान
शादी का दिन है...........
बन्नी ने ख़त लिख भेजा, भेजा जीजा को साथ लाना,
जीजा को साथ लाना, जीजी को छोड़ आना
बन्नी ने ख़त लिख भेजा, फूफा को साथ लाना
फूफा को साथ लाना, बुआ को छोड़ आना
शादी में हलचल होगी, हलचल में लोग होंगे
खर्चा बढ़ेगा मेरी जान, हाय मैं तुझपे कुर्बान
शादी का दिन है आया बनने ने घर सजवाया
Tag - बन्ने के गीत - शादी का दिन है आया - Banne Ke Geet - Shadi Ka Din hai Aaya