भात के गीत - मेरा भैया आया आँगन में - Bhat ke Geet- Mera Bhaiya aaya Aangan Main
मेरा भैया आया आंगन में बैठा दिल खोलकर कर
मोहरे लाया गहने लाया रूपये लाया बहुत
सास हमारी यो उठ बोली देखो थैली खोल
सिक्के खोटे तो नहीं है ओ हो घिसे तो नहीं है
आंगन में बैठा दिल खोलकर कर
मेरा भैया आया आंगन में........
हरवा लाया नेकलेस लाया चूड़ी लाया बहुत
जेठानी हमारी यो उठ बोली देखो डिब्बा खोल
नकली तो नहीं ओ हो रे पालिश तो नहीं है
आंगन में बैठा दिल खोलकर कर
मेरा भैया आया आंगन में........
साड़ी लाया ब्लाउज लाया रुमाल लाया बहुत
देवरानी हमारी यो उठ बोली देखो बक्सा खोल
फटी तो नहीं ओ हो रे पुरानी तो नहीं है
आंगन में बैठा दिल खोलकर कर
मेरा भैया आया आंगन में........
काजू लाया गोला लाया मेवा लाया बहुत
ननद हमारी यो उठ बोली देखो थैला खोल
घुने तो नहीं ओ हो रे दिनारे तो नहीं है
आंगन में बैठा दिल खोलकर कर
मेरा भैया आया आंगन में........
मेरा भैया आया आंगन में बैठा दिल खोलकर कर
Tag-भात के गीत - मेरा भैया आया आँगन में - Bhat ke Geet- Mera Bhaiya aaya Aangan Main