विवाह के मांगलिक कार्यक्रमों की शुरूआत सर्वप्रथम गणेश्ा जी को पूूजा जाता है, ताकि वह सभी मांगलिक कार्यक्रमों को निर्विघ्न पूरा करेंं, इसलिये सबसे पहले विवाह में सबसे पहले गणेश जी मनाया जाता है और उसके लिये महिलायें गाती हैंं घर में पधारो गजानन जी -(Ghar Main Padharo Gajanana Ji)
घर में पधारो गजानन जी - Ghar Main Padharo Gajanana Ji
घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारो ।
राम जी आना, लक्ष्मण जी आना
संग में लाना सीता मैया, मेरे घर में पधारो ॥
ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना
भोले शशंकर जी को ले आना, मेरे घर में पधारो ॥
लक्ष्मी जी आना, गौरी जी आना
सरस्वती मैया को ले आना, मेरे घर में पधारो ॥
विघन को हारना, मंगल करना,
कारज शुभ कर जाना, मेरे घर में पधारो ॥
Tag- घर में पधारो गजानन जी - Ghar Main Padharo Gajanana Ji