बन्ने के गीत - मची है धूम - Banne Ke Geet - Machi Hai Dhoom
मची है धूम शादी की, शहर में किसकी शादी है।
बन्ने के बाबा से पूछो, शहर में किसकी शादी है।
बन्ने के ताऊ से पूछो, शहर में किसकी शादी है।
उन्होंने हंस के फरमाया, मेरे पोते की शादी है।
उन्होंने हंस के फरमाया, मेरे बेटे की शादी है
मची है धूम.......
बन्ने के पापा से पूछो, शहर में किसकी शादी है।
बन्ने के चाचा से पूछो, शहर में किसकी शादी है।
उन्होंने हंस के फरमाया, मेरे बेटे की शादी है।
मची है धूम.......
बन्ने के फूफा से पूछो, शहर में किसकी शादी है।
बन्ने के जीजा से पूछो, शहर में किसकी शादी है।
उन्होंने हंस के फरमाया, मेरे बेटे की शादी है।
उन्होंने हंस के फरमाया, मेरे साले की शादी है।
मची है धूम.......
बन्ने के मामा से पूछो, शहर में किसकी शादी है।
बन्ने के नाना से पूछो, शहर में किसकी शादी है।
उन्होंने हंस के फरमाया, मेरे भांजे की शादी है।
उन्होंने हंस के फरमाया, मेरे साले की शादी है।
Tag- बन्ने के गीत - मची है धूम - Banne Ke Geet - Machi Hai Dhoom