हर लड़की की इच्छा होती है कि उसे मनचाहा वर मिले और उसके माता पिता चाहते हैं कि उनकी पुत्री की शादी समय से हो जाए ऐसा करने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय भी किए जाते हैं तो आज हम बताते हैं जल्दी विवाह करने के लिए एवं मनचाहा वर पाने के लिए कुछ विशेष उपाय
5 बेस्ट उपाय मनचाहा वर पाने के लिये - 5 Best Upay Manchaha Var Pane Ke Liye
- पहला उपाय यह है के कन्या के द्वारा केले के वृक्ष की पूजा गुरुवार के दिन करवाएं और उस दिन कन्या चने की दाल एवं गुड के साथ केले के वृक्ष का पूजन करें एवं गाय को दो आटे के पेड़े बनाकर उस पर पीला टीका लगाकर खिलाएं
यह भी पढ़े - शादी के कार्ड के लिए बाल मनुहार पार्ट 3
- दूसरा उपाय यह करें के कन्या माता पार्वती की पूजा करें और उसमें रामचरितमानस के बाल कांड में जय से माता सीता ने गौरी पूजन किया था और उसमें जो मन्त्र है उनका पाठ करे वह मन्त्र इस प्रकार हैं
जय जय गिरिबरराज किसोरी जय महेश मुख चंद्र चकोरी
जय गजबदन षडानन माताजगत जननी दामिनी बुद्धि गाता
नहीं तब आदि मध्य अव साना अमित प्रभाव वेद नहीं जाना
मोर मनोरथ जानहु नीके बसहु सदा उर पुर सभ हिके
- कन्या के बाएं हाथ की छोटी उँगली में सोने या चांदी की बनी हुई पुखराज की अंगूठी पहनाये
- बुधवार के दिन अपने निकट चौराहे पर यदि रात को 7 या 11 बुधवार के दिन कन्या द्वारा चौक लगवाने से भी मनचाहे वर की प्राप्ति होती है
यह भी पढ़े -10 बेस्ट उपाय जल्दी शादी होने के
- क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा” इस मन्त्र का जाप प्रतिदिन 108 बार नियमित करने से भी मनचाहा वर प्राप्त