नवम्बर से ही शादियों की धूम शुरू हो जाती है बदलते दौर के साथ शादी समारोह की साज-सज्जा, भव्यता और खर्च का बजट तेजी से बढ़ा है एक शादी समारोह की लागत लाखो रुपये से करोड़ तक पहुंच रही है। ऐसे में शादी समारोह की सुरक्षित करना जरूरी हो गया है आज के समय में ज्यादातर बीमा कंपनियां वेडिंग इंश्योरेंस मुहैया करा रही हैं। इस बीमा पॉलिसी को लेकर आप शादी समारोह के दौरान किसी आकस्मिक घटना से होने वाले नुकसान से सुरक्षित कर सकते हैं। आइए जानते हैं वेडिंग इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में (Wedding Insurance Policy)
क्यों जरुरी होता है वेडिंग इंश्योरेंस - Why wedding insurance is important
यह भी पढ़े -
जाने क्या है वेडिंग प्लानर - What is the Wedding Planner
कैसे करें ऑनलाइन कुंडली मिलान- Make Free Online Kundali Matching
जाने क्या है वेडिंग प्लानर - What is the Wedding Planner
कैसे करें ऑनलाइन कुंडली मिलान- Make Free Online Kundali Matching
क्यों जरूरी है वेडिंग इंश्योरेंस पॉलिसी (Wedding Insurance Policy)
हमारे यहाँ शादी बहुत बड़ा प्रोग्राम होता है जिसमे लड़की वाले और लड़के वाले अपनी पूरी कमाई लगा देते है भारत में शादी समारोह में जमकर पैसा खर्च किया जाता है। दूल्हे-दूल्हन की महंगी ड्रेस से लेकर ज्वैलरी का भी लाखों का बजट होता है। इसके अलावा कार्ड छपने, समारोह स्थल की बुकिंग, हलवाई,(Confectioner) डेकोरेटर (Decorator) और ट्रैवल बुकिंग (Travel booking) आदि पर भी भारी भरकम रकम खर्च होता है। अगर शादी समारोह में कोई अप्रिय घटना घट जाती है तो वेडिंग इश्योरेंस (Wedding Insurance ) होने पर इसका मुआवजा मिल जाता है। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कितनी राशि का बीमा कराया गया है। इसके अलावा अगर किसी कारणवश आपकी शादी की डेट बढ़ गई है या रद्द हो गई है, तो इसका दावा भी आप कर सकते हैं
एक वेडिंग इंश्योरेंस पॉलिसी में ये चीजें शामिल होती हैं - A wedding insurance policy includes these things
आइये जानते है वेडिंग इंश्योरेंस में शादी की कौन कौन सी चीजे शामिल होती है चोरी, आग, इत्यादि के कारण, किसी प्राकृतिक आपदा के कारण शादी कैंसल या पोस्टपोन होने पर, वेडिंग इंश्योरेंस, (Wedding Insurance ) कैटरर्स,(Caterers) डेकोरेटर्स (Decorators) को दिए गए एडवांस, होटल रिजर्वेशन,(Hotel Reservation) टिकट, (Ticket,) कार्ड की प्रिंटिंग,(Card printing) ज्वैलरी (Jewelery) इत्यादि पर होने वाले खर्च को कवर करता है। इसके अलावा कुछ अन्य परिस्थितियों में भी कवरेज मिलते हैं
Tag - क्यों जरुरी होता है वेडिंग इंश्योरेंस - Why wedding insurance is important, what is Wedding Insurance and how it is useful for fat Indian, wedding insurance india, About Wedding Insurance, What is the benefit of wedding insurance